"नवरात्रि में यह चीजे खरीदना होगा बहुत शुभ, मां दुर्गा देगी सुख समृध्दि का आशीर्वाद"
- Namaskar Astro by Acharya Rao
- Oct 8, 2024
- 2 min read
नवरात्रि में माता दुर्गा अपने भक्तो को आशीर्वाद देने के लिए स्वर्ग से धरती पर आती है, इस दौरान भक्त माता की आराधना करते है और सुख समृद्धि की प्रार्थना करते है , नवरात्रि में कई नियमो का पालन करने के साथ ही बहुत सी चीज खरीदना भी शुभ बताया गया है, ऐसा करने से घर में बरकत बढ़ती है.

आज हम कुछ ऐसी ही चोजो के बारे में बताएंगे जिन्हे नवरात्रि में खरीदना आप लिए शुभ होगा।
प्रॉपर्टी
नवरात्रि में कोई नई संपति नया घर, दुकान, जमीन या कोई और प्रॉपर्टी खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है.
धातु की मूर्ति
नवरात्रि में आप के ईस्ट देव की धातु की मूर्ति खरीद के उसे घर के मंदिर में स्थापित करने से आप को उनकी असीम कृपा प्राप्त होगी, आप अपनी क्षमता के अनुसार सोने,चांदी या पीतल की मूर्ति खरीद सकते है
वाहन
नया वहां लेने के लिए नवरात्रि का समय श्रेष्ठ माना जाता है, इस समय खरीदा गया वहां आप को लंबे समय तक साथ देगा और आप की तरक्की का कारण बनेगा।
श्रृंगार का सामान
नवरात्रि के समय श्रृंगार का सामान अवश्य खरीदे खास कर के स्त्रियां, ऐसा करने से आप के सौभाग्य में वृद्धि होगी
शुभ पेड़ पौधे
हिंदू धर्म में शुभ माने जाने वाले पेड़ पौधे जैसे की तुलसी,बरदाद ,केला नवरात्रि में खरीदना शुभ माना जाता है , इसे खरीद के आप के घर या गार्डन में लगाए, यह आप की घर की पॉजिटिव ऊर्जा बढ़ाएगा।
धवज/ झंडा
नवरात्रि में लाल रंग की ध्वजा खरीद के मंदिर में रखनी चाहिए , नवमी के दिन इस ध्वजा को देवी के किसी भी मंदिर में अर्पित कर दे, इस से आप की प्रगति होगी ।
वस्त्र / आभूषण
नवरात्रि में नए वस्त्र पर आभूषण जरूर खरीदे, यह आप के भाग्य को आप के पक्ष में रखने में मददगार होंगे,यह आप के लिए शुभ साबित होगा।
मिट्टी का छोटा सा घर
एक मिट्टी का छोटा सा घर खरीद में मंदिर में रख दे, नवरात्रि में खरीदा गया मिट्टी का घर आप को अपने घर खरीद ने के सपने को पूरा कर ने में मदद करेगा.
गाय का घी
हिंदू धर्म में गाय को पूज्य माना गया है,इसलिए नवरात्रि में गाय का घी अवश्य खरीदे और उस से माता का दीपक जलाए।
NAMASKAR ASTRO से जुड़े ओर ACHARYA SUNITA RAO से पाइए हर तरह की ज्योतिष शास्त्र से संबंधित परेशानियों का सटीक समाधान।
NOTE :- यहां दी गई जानकारी सिर्फ जागरूकता हेतु दी गई है, कृपया आगे बढ़ने से पहले किसी विद्वान एस्ट्रोलॉजर से संपर्क करे.
Комментарии