धन तेरस को कर ले यह उपाय, नहीं होगी कभी धन की कमी
- Namaskar Astro by Acharya Rao
- Oct 22, 2024
- 3 min read
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है और इस दिन भगवान धन्वंतरि के साथ माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। हिंदू धर्म में धनतेरस के पर्व का विशेष महत्व है, इस दिन से दीपावली के महापर्व की शुरुआत भी हो जाएगी, जो कि भाई दूज तक चलता है। धनतेरस के पर्व से माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं, ताकि माता के आशीर्वाद से परिवार में धन धान्य की कमी ना होगा और सुख-समृद्धि का वास रहे। तंत्र शास्त्र में धनतेरस के दिन के लिए कुछ आसान उपाय बताए गए हैं, इन उपाय से जिंदगी में चल रही धन संबंधित परेशानियों को हमेशा हमेशा के लिए दूर किया जा सकता है।

आइए जानते हैं धनतेरस पर किए जाने वाले इन आसान उपाय के बारे में.
धनतेरस के दिन कौड़ी खरीदकर लाएं और धनतेरस की रात को हल्दी या फिर केसर में पानी डालकर उन कौड़ियों को रख दें। इसके बाद एक पीले कपड़े में उन कौड़ियों को रख दें और फिर माता लक्ष्मी के साथ षडोषोपचार विधि के साथ पूजन करें। पूजन के बाद पीले कपड़े में बंधी कौड़ियों को धन के स्थान जैसे अलमारी या फिर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होगी और परिवार के सदस्यों की भी उन्नति होगी।
तंत्र शास्त्र के अनुासर, धनतेरस के दिन चीनी बताशा, चावल, खीर, सफेद कपड़ा आदि अन्य सफेद चीजों का दान करना बहुत शुभ माना गया है। इसके साथ ही धनतेरस के दिन से लेकर दीपावली के पर्व तक हर रोज पूजा के समय एक जोड़ा लौंग का चढ़ाएं। ऐसा करने से धन धान्य की कभी कमी नहीं होगी और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहेगा।
धनतेरस के दिन सोना चांदी के साथ झाडू लाने के भी परंपरा रही है। इसलिए धनतेरस के दिन अपने घर के साथ साथ किसी गरीब व जरूरतमंद के लिए भी झाड़ू लेकर आएं और उसको दान कर दें। मान्यता है कि इस टोटके से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी बना रहता है।
धनतेरस के दिन एक पेड़ की टहनी तोड़कर लाएं, जिस पर चमगादड़ बैठता हो। इस टहनी को ड्रॉइंग रूम में रख दें। ऐसा करने से आपके सभी कार्य सफलता पूर्वक पूरे होंगे और धन की प्राप्ति के साथ साथ समाज में आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। धनतेसर के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में दर्शन करने भी जरूर जाएं।
धनतेरस की पूजा से पहले और बाद में दक्षिणावर्ती शंख में जल भर लें और फिर पूरे घर में उपर से लेकर नीचे तक थोड़ा थोड़ा छिड़क दें। साथ ही पूजा में शामिल लोगों पर भी इस जल को छिड़क दें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी का घर में आगमन होगा और माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा।
धनतेरस के दिन किसी मंदिर या पवित्र स्थान पर केला या फिर सुगंधित पौधा लगाएं। इसके बाद हर रोज पौधे की देखभाल करें। जैसे जैसे यह पेड़ बनता जाएगा और हरा भरा होगा, उसी तरह आपकी भी तरक्की होती जाएगी और जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होती जाएगी।
धनतेरस के दिन साबुत चावल के 21 दानें ले लें और उनकी पूजा करके लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें।
NAMASKAR ASTRO से जुड़े ओर ACHARYA SUNITA RAO से पाइए हर तरह की ज्योतिष शास्त्र से संबंधित परेशानियों का सटीक समाधान।
NOTE :- यहां दी गई जानकारी सिर्फ जागरूकता हेतु दी गई है, कृपया आगे बढ़ने से पहले किसी विद्वान एस्ट्रोलॉजर से संपर्क करे.
अति उत्तम