top of page

"दिवाली पे लक्ष्मी पूजा करते समय भूल के भी ना करे यह गलतियां"

  • Writer: Namaskar Astro by Acharya Rao
    Namaskar Astro by Acharya Rao
  • Oct 26, 2024
  • 2 min read

इस साल 31 अक्तूबर 2024  को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा, इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है, 31 अक्टूबर को शाम 6:25 से लेकर रात 8:20 मिनट तक पूजा का समय रहेगा और इस दौरान गृहस्थ लोग माता लक्ष्मी का पूजन कर सकते हैं. इसके अलावा तंत्र-मंत्र साधना के लिए निशीथ काल ज्यादा लाभकारी माना गया है. 31 अक्टूबर की रात 11:39 से लेकर 12:31 मिनट तक निशिथ काल रहेगा और तंत्र-मंत्र की साधना के लिए भी यह समय काफी उपयुक्त रहेगा, अगर आप दिवाली की पूजा करते हैं तो आपको कुछ बातें अवश्य जान लेनी चाहिए, वरना आपको जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दिवाली की पूजा में छोटी सी गलतियां आपकी कई समस्याओं का कारण बन सकती है. ऐसी मान्यता है कि माता लक्ष्मी का पूजन करने से पूरे साल घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ति होती है.

दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.


  • पूजा के लिए मिट्टी या चांदी की मूर्तियों का इस्तेमाल करें.


  • पूजा के लिए सही मुहूर्त का ध्यान रखें.


  • पूजा के लिए वेदी का स्थान ईशान कोण में होना चाहिए.

  • पूजा के समय घर में शांति और पवित्रता बनाए रखें.


  • पूजा के दौरान घर के प्रवेश द्वार पर कुमकुम और हल्दी से स्वास्तिक बनाएं.


  • पूजा के समय कलश रखें और उसमें आम के पत्ते डालें.


  • कलश में एक सिक्का ज़रूर रखें.


  • पूजा के समय दीपक की ज्योत लाल रंग की हो.

  • दीपक को मां लक्ष्मी के दाईं ओर रखें.


  • पूजा करते समय आपका चेहरा उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए.


  • पूजा के समय लाल और गुलाबी रंग के फूल चढ़ाएं.


  • पूजा के समय सफेद या काले रंग की किसी भी तरह की वस्तु का इस्तेमाल न करें.


  • पूजा के समय मां लक्ष्मी को उनके निरंतर साथी भगवान विष्णु के बिना अकेले न रखें.


  • पूजा के समय दीपक की ज्योत बुझाना अशुभ माना जाता है.


ऐसी मूर्ति या तस्वीर नहीं रखनी चाहिए, जिसमें वे उल्लू पर बैठी हों। ऐसी लक्ष्मी चंचल स्वभाव की होती हैं और कभी भी चली जाती हैं, इसलिए बैठी हुई लक्ष्मी की मूर्ती खरीदनी चाहिए।


NAMASKAR ASTRO से जुड़े ओर ACHARYA SUNITA RAO से पाइए हर तरह की ज्योतिष शास्त्र से संबंधित परेशानियों का सटीक समाधान.


NOTE :- यहां दी गई जानकारी सिर्फ जागरूकता हेतु दी गई है, कृपया आगे बढ़ने से पहले किसी विद्वान एस्ट्रोलॉजर से संपर्क करे.

 
 
 

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación
bottom of page