क्या वाकई लगती है किसी की हाय या बददुआएं ? धर्म शास्त्र से जानें
- Namaskar Astro by Acharya Rao
- Nov 28, 2024
- 2 min read
बद्दुआ या हाय लगना एक लोक मान्यता है लेकिन धर्म शास्त्रों में भी इसका आधार मिलता है। तो चलिए जानते हैं कि क्या वाकई लगती है किसी की हाय और बद्दुआ से जुड़ा कौन सा तर्क धर्म शास्त्रों में वर्णित है। अक्सर ऐसा सुनने में आता है कि किसी की बद्दुआ लगी है या किसी को किसी दूसरे व्यक्ति ने बद्दुआ दी है। बद्दुआ एक ऐसा भाव है जिससे हर कोई घबरा जाता है क्योंकि मन में यह डर होता है कि कहीं किसी की हाय या बद्दुआ फलित न हो जाए।

बद्दुआ या हाय लगना एक लोक मान्यता है लेकिन धर्म शास्त्रों में भी इसका आधार मिलता है। तो चलिए जानते हैं कि क्या वाकई लगती है किसी की हाय और बद्दुआ से जुड़ा कौन सा तर्क धर्म शास्त्रों में वर्णित है।
क्या वाकई लगती है हाय?
हाय लगने को लेकर शास्त्रों में बताया गया है कि किसी के द्वारा बद्दुआ के रूप में निकले शब्द पूरी तरह से धर्म संगत है।
किसी को हाय देना अनुचित नहीं है अगर आपका स्थान धर्म पक्ष पर है तो।
पहले के समय में यानी कि रामायण और महाभारत काल में भी किसी को हाय या बद्दुआ दी जाती थी, लेकिन उस समय में इसे लोगों द्वारा श्राप के रूप में ही जाना जाता था। यानी कि प्राचीन काल में पौराणिक कथाओं के माध्यम से हम सभी ने जितनी भी श्राप से जुड़ी कहानियां सुनी हैं उनमें श्राप को एक प्रकार से आज के समय अनुसार हाय लगने के तौर पर देखा जा सकता है।
हाय का अर्थ है कुछ नकारात्मक शब्दों का समूह जो वाक्य बनकर किसी के मुख से निकले। कभी-कबार हाय बोलकर नहीं बल्कि मन ही मन में सोचकर भी किसी अन्य व्यक्ति को दी जा सकती है।
उदारण के तौर पर, रामायण काल में रावण को कई श्राप मिले थे। वहीं, महाभारत काल में भी कई भयंकर श्रापों का वर्णन मिलता है जो धर्म सांगत थे और आज भी उनके बारे में हम पढ़ते आ रहे हैं।
कब या क्यों लगती है हाय?
किसी की भी हाय तब लगती है जब किसी व्यक्ति को बिना उसकी गलती के उस सीमा तक परेशान किया जाए जब उसकी आत्मा को कष्ट पहुंचने लगे। पीड़ा सहनशीलता पार कर जाए तो व्यक्ति हाय देता है।
ऐसे में धर्म भी कहता है कि पीड़ित व्यक्ति की हाय लगती है। हां, मगर आप किसी के साथ बुरा कर रहे हैं और फिर आप ही किसी के लिए गलत कामना करते हैं या हाय देते हैं तो वह कभी भी फलित नहीं होगी।
NOTE :- यह दी गई जानकारी सिर्फ जागरूकता के लिए दी गई है , कृपया आगे बढ़ने से पहले किसी विद्वान ज्योतिषी से संपर्क जरूर करे।
Namaskar Astro से जुड़े और Acharya Sunita Rao से अपने जीवन की हर समस्या का समाधान पाइए।
Comments