top of page

"इस साल नवरात्रि में राशि अनुसार जरूर करें ये ज्योतिषीय उपाय, घर-परिवार में बनी रहेगी सुख-समृद्धि"

  • Writer: Namaskar Astro by Acharya Rao
    Namaskar Astro by Acharya Rao
  • Sep 28, 2024
  • 4 min read

इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार से हो रही है, जिसका समापन 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को होगा. इस बार शारदीय नवरात्रि गुरुवार के दिन शुरू हो रही है, इसलिए माता का आगमन डोली से हो रहा है, मान्यता है की माता का डोली से आना सुख समृद्धि लाता है, सनातन धर्म में नवरात्रि का बहुत महत्व होता है. नवरात्रि माता दुर्गा को प्रसन्न करने का पुनीत अवसर होता है. माता की कृपा प्राप्त करने के लिए जातकों के लिए सर्वश्रेष्ठ नव दिवस माना गया है, ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में दुर्गा जी को प्रसन्न करने का विशेष उपाय बताया गया है. मान्यता है कि शारदीय नवरात्रि में इन उपायों को करने से मनुष्य पाप रहित हो जाता है और जीवन की सारी समस्या समाप्त हो जाता है. इसके साथ ही जातक के जीवन में माता रानी की आशीर्वाद बनी रहती है. ऐसे आइए जानते है शारदीय नवरात्रि में इन 12 राशियों को कौन- कौन से उपाय करने चाहिए.

नवरात्रि में इन 12 राशियों को कौन- कौन सी उपाय करनी चाहिए.


  • मेष राशि

    मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह को माना गया है. अगर आप नवरात्रि में नौ दिनों तक सिद्धिकुंजिकस्तोत्र का पाठ करते है तो माता आपको मकान, जमीन या वाहन सम्बंधित सुख पा सकते है. इसके साथ ही आप शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों तक किसी असहाय लोगों की मदद करते है तो आपके ऊपर माता रानी की कृपा हमेशा बनी रहेगी.


  • वृषभ राशि

    वृष राशि का स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है. आप नवरात्रि में नौ दिनों तक सप्तश्लोकी दुर्गा का पाठ करते है तो माता की विशेष कृपा आप पर बनी रहेगी. वित्तीय स्थिति बहुत बेहतर होगी. इसके साथ ही आप माता के नाम का जप निरन्तर करते रहें. ऐसा करने से आपको जीवन में कभी भी कोई बड़ी बिमारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.


  • मिथुन राशि

    मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह को माना गया है. आप नवरात्रि में दुर्गासप्तशती का पाठ करते है तो माता रानी आप पर प्रसन्न रहेगी. इसके साथ ही आपको जमीन या मकान व वाहन सुख मिलेगा. आपके जीवन से सभी तरह के अनिष्ट का नाश हो जाता है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है. इसके साथ ही चिंताओं, क्लेश, शत्रु बाधा से मुक्ति मिलेगी.


  • कर्क राशि

    कर्क का स्वामी चंद्रमा को माना गया है. आप नवरात्रि में माता की उपासना के साथ- साथ शिव उपासना भी करें. ऐसा करने से माता रानी आपको साहसी और पराक्रमी बनने का वरदान देगी. इसके साथ ही जातक को आध्यात्मिक शक्ति मिलती है. धन में कभी भी कमी नहीं आती है. परिवार में खुशियां बनी रहती है.


  • सिंह राशि

    सिंह राशि का स्वामी सूर्य देव को माना गया है. अगर आप शारदीय नवरात्रि में नौ दिनों तक सिद्धिकुंजिकस्तोत्र का पाठ करते है तो संतान को करियर में सफलता मिलेगी. धन की प्राप्ति होगी. इसके साथ आपको श्री रामचरितमानस का सम्पूर्ण पाठ करनी चाहिए, जिसके आपके जीवन में माता रानी के साथ- साथ भगवान राम की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी.


  • कन्या राशि

    कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह होता है. आप पूरे नवरात्रि में प्रतिदिन दुर्गासप्तशती एवं अरण्यकाण्ड का पाठ करने से आपके जीवन से सभी प्रकार के कलह का नाश हो जायेगा. इसके साथ ही छात्रों को विदेश यात्रा करने का मौका भी मिल सकता है और छात्रों को नौकरी में सफलता मिलेगी.


  • तुला राशि

    तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है. तुला राशि के जातक को इस नवरात्रि में सप्तश्लोकी दुर्गा का 8 बार पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से आपके जीवन में धन तथा सुख समृद्धि ‘ में वृद्धि आएगी. इसके साथ ही समस्त अमंगलों का नाश होता है. माता की कृपा से सुख-शातिं, यश-कीर्ति, धन-धान्य, आरोग्य, बल-बुद्धि की प्राप्ति होगी.


  • वृश्चिक राशि

    वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल ग्रह को माना गया है. आप नवरात्रि में दुर्गासप्तशती एवं श्री रामचरितमानस का पाठ करें. इस उपाय को करने से साधक को मानसिक और शारीरिक सुख मिलेगा. कोर्ट-कचहरी आदि से जुड़े मामलों में विजय प्राप्ति का वरदान मिलेगा. इसके साथ ही शत्रु बाधा भी दूर होती है.


  • धनु राशि

    धनु राशि का स्वामी बृहस्पति ग्रह को बताया गया है. आप इस नवरात्रि में दुर्गासप्तशती का सम्पूर्ण पाठ करें. ऐसा करने से आपको धन की प्राप्ति के साथ- साथ कोई बड़ा पुरस्कार प्राप्त होगा. मकान व वाहन सुख की प्राप्ति होगी. इसके साथ ही आप सिद्धिकुंजिकस्तोत्र व सप्तश्लोकी दुर्गा का भी पाठ करें, जिससे आपके जीवन में सुख समृद्धि आएगी.


  • धनु राशि

    मकर राशि का स्वामी शनि है. मकर राशि के जातकों के लिए 4, व 8 के अंक भाग्यशाली होते हैं. मकर राशि के व्यक्ति अति महत्वाकांक्षी होते हैं. यह सम्मान और सफलता प्राप्त करने के लिए लगातार कार्य कर सकते हैं. शनिदेव का प्रिय रंग काला और नीला है. ऐसे में इस राशि के जातकों को नीले रंग के फूलों से मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए.


  • कुम्भ राशि

    कुम्भ राशि का स्वामी शनि ग्रह को माना गया है. आप शारदीय नवरात्रि में राम रक्षा स्तोत्र का पाठ एवं माता के नाम का 100 बार जप करते है तो आपकी संतान को नौकरी में सफलता मिलेगी. धन की प्राप्ति होगी. इसके साथ ही आपके जीवन में सभी तरह की विपत्तियों से रक्षा होगी. आप भय व कष्टों से मुक्ति मिलेगी.


  • मीन राशि

    मीन राशि का स्वामी गुरु ग्रह को माना गया है. अगर आप पूरे नवरात्रि में दुर्गासप्तशती का पाठ करते है तो आपके जीवन में माता रानी की कृपा बनी रहेगी. इसके साथ ही आपको सुख समृद्धि एवं वाहन सुख मिलेगी. अगर आप व्यापार करने तो आपको उसमे लाभ होगी.


NAMASKAR ASTRO से जुड़े ओर ACHARYA SUNITA RAO से पाइए हर तरह की ज्योतिष शास्त्र से संबंधित परेशानियों का सटीक समाधान।


NOTE :- यहां दी गई जानकारी सिर्फ जागरूकता हेतु दी गई है, कृपया आगे बढ़ने से पहले किसी विद्वान एस्ट्रोलॉजर से संपर्क करे.

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page